scorecardresearch
 

सैयद आदिल के परिवार को एकनाथ शिंदे ने दी आर्थिक मदद, पहलगाम में पर्यटकों को बचाते हुए गई थी जान

यह सहायता राशि आज शुक्रवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं और सीमा संगठन के अधिकारियों द्वारा पहलगाम में सैयद के परिवार को सौंपी गई. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आदिल के परिवार से संवाद भी किया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जब पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ, तब 20 वर्षीय स्थानीय युवक सैयद आदिल हुसैन शाह ने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की जान बचाने की कोशिश की. इस हमले में बहादुरी से आतंकियों का सामना करते हुए सैयद आदिल की मौत हो गई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस अद्वितीय साहस के लिए आदिल के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उसके परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है.

यह सहायता राशि आज शुक्रवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं और सीमा संगठन के अधिकारियों द्वारा पहलगाम में सैयद के परिवार को सौंपी गई. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री  शिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आदिल के परिवार से संवाद भी किया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

पर्यटकों को बचाने में दिखाई अद्वितीय बहादुरी

सिर्फ 20 वर्ष की उम्र में सैयद आदिल पहलगाम में पर्यटकों को घोड़े पर घुमाने का काम करता था. हमले के दिन, जब पर्यटक घोड़े पर सवार थे, तो अचानक आतंकी सामने आ गए. बिना डरे आदिल ने एक पर्यटक को बचाने का प्रयास किया और एक आतंकी से उसकी राइफल छीनने की कोशिश की. इस बीच आतंकियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

उपमुख्यमंत्री ने किया श्रीनगर दौरा

इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में महाराष्ट्र से गए कई पर्यटक फंसे हुए थे. उनकी सहायता के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुधवार, 23 अप्रैल को देर रात श्रीनगर पहुंचे. एयरपोर्ट के पास बने कैंप में उन्होंने महाराष्ट्र के पर्यटकों से मुलाकात की, उनका हाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान पर्यटकों ने आदिल की बहादुरी की कहानी सुनाई, जिससे प्रभावित होकर शिंदे ने आदिल के परिवार को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया.

Advertisement

परिवार से संवाद, घर निर्माण का भी आश्वासन

शिवसेना कार्यकर्ताओं और सीमा संगठन के अधिकारियों ने जब सैयद के परिवार को चेक सौंपा, उस वक्त स्थानीय विधायक सैयद रफीक शाह भी उपस्थित रहे. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आदिल के भाई ने उपमुख्यमंत्री को हमले के दिन की पूरी घटना विस्तार से बताई कि कैसे आदिल ने आतंकियों से लोहा लिया, पर्यटकों को बचाने की कोशिश की और अंततः गोली का शिकार हो गया.

इस दौरान शिंदे ने कहा, “सैयद आदिल ने जिस प्रकार मानवता और बहादुरी का परिचय दिया, वह पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सरकार उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.” 

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार सैयद आदिल के परिवार के जर्जर घर के पुनर्निर्माण में भी सहायता प्रदान करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement