scorecardresearch
 

फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे शिंदे, खत्म किया सस्पेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये वही जगह है जहां 2.5 साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे नाम की घोषणा की थी. अब मैं ही सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सुझा रहा हूं. उन्होंने कहा कि सभी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की  (फोटो- पीटीआई)
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की (फोटो- पीटीआई)

महाराष्ट्र में सीएम पद का सस्पेंस खत्म होने के साथ ही इस बात से भी पर्दा उठ गया है कि एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा रहेंगे या नहीं. शिंदे कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उन्होंने शिंदे से सरकार में रहने की गुजारिश की है.

इसके बाद एकनाथ शिंदे ने कहा था कि 'मैं फडणवीस को बधाई देता हूं. मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताऊंगा.' इसपर अजित पवार ने कहा, 'मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं, लेकिन शिंदे का फैसला क्या होगा ये जानने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा.'

इस पर हल्के अंदाज में जवाब देते हुए शिंदे ने कहा था कि 'दादा को शपथ लेने का अनुभव ज्यादा है. सुबह और शाम दोनों का अनुभव है.' इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

'मैं सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सजेस्ट कर रहा'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये वही जगह है जहां 2.5 साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे नाम की घोषणा की थी. अब मैं ही सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सुझा रहा हूं. उन्होंने कहा कि सभी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं, यह लोगों की जीत है. हम सभी उनके लिए कड़ी मेहनत करते हैं, क्योंकि उन्होंने हमें उनके कल्याण के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी दी है. हमने सिर्फ फैसले ही नहीं लिए, बल्कि उन्हें तेजी से लागू भी किया.

Advertisement

फडणवीस ने कहा- हम सब मिलकर सरकार चलाएंगे

वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में मेरे नाम पर समर्थन पत्र दिया है, अजित पवार ने भी समर्थन पत्र दिया है, कल 5.30 बजे शपथ ग्रहण होगा. उन्होंने कहा कि मैंने शिंदे से अनुरोध किया कि उन्हें सरकार का हिस्सा बनना चाहिए. हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है, हम सब मिलकर सरकार चलाएंगे. हम लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे.

कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राज्यपाल ने हमें शपथ ग्रहण समारोह के लिए 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे का समय दिया है. साथ ही छोटी पार्टियों और निर्दलीयों ने भी हमें अपना समर्थन पत्र दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए शिवसेना की ओर से समर्थन पत्र दिया है, इसी तरह अजित पवार ने भी मेरा समर्थन किया है और समर्थन पत्र दिया है. शपथ ग्रहण समारोह पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा. 

कितने मंत्री शपथ लेंगे, ये शाम तक बता देंगेः फडणवीस

फडणवीस ने कहा कि हम शाम तक यह जानकारी दे देंगे कि कितने मंत्री शपथ लेंगे. सीएम और डिप्टी सीएम सिर्फ एक तकनीकी व्यवस्था है, सभी निर्णय हम मिलकर लेंगे. मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया. उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. इसलिए हम मिलकर महाराष्ट्र को अच्छा शासन देंगे. हम महाराष्ट्र को अच्छा शासन देना चाहते हैं और लोगों की सभी आकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement