महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों वार-पलटवार का दौर जारी है. मुंबई में बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. फडणवीस ने कहा कि आप महाराष्ट्र नहीं हैं, आप हिंदुत्व नहीं हैं. आपके लोगों के भ्रष्टाचार के कारण महाराष्ट्र की बदनामी हो रही है.
सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि हमसे पूछा जा रहा है कि जब बाबरी मस्जिद तोड़ी गई तो आप कहां थे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई तब वह अयोध्या में थे. उन्होंने कहा कि मैं वहां 18 दिन तक जेल में रहा, लेकिन अयोध्या में शिवसेना का कोई नेता नहीं था.
सभा में देवेंद्र फडणवीस ने राणा दंपत्ति का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राणा दंपति हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे. वह जेल में क्यों हैं. उन्होंने कहा कि राणा दंपति पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. क्या हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह हो सकता है?
इस दौरान पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा कि हमने महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाई, क्योंकि पाकिस्तान चुनौती दे रहा था कि जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं बन सकती. समय आने पर हमने सरकार छोड़ दी. हमने धारा 370 को खत्म कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं 14 मई के बाद एक बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करूंगा. उन्होंने कहा कि
हमें बताया जा रहा है कि हम चीन के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन आप उन लोगों के साथ सरकार में हैं, जिन्होंने चीन को जमीन दी, हमारे सैनिक गलवान घाटी में लड़े, आप उनका अपमान कर रहे हैं.