भारत में कोरोना के केस पिछले कुछ समय से कम हुए थे कि फिर से कोविड-19 के मामलों की संख्या में इजाफा देखने मिल रहा है. खासकर महाराष्ट्र में तो ऐसा ही दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में बुधवार को 176 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले 155 थे. हालांकि, संक्रमण से जुड़ी कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई थी. विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इसके साथ, राज्य का COVID-19 टैली बढ़कर 81,38,829 हो गया, जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,426 रही. मंगलवार को, राज्य में 155 मामले दर्ज किए गए थे और दो मौतें वायरल संक्रमण से जुड़ी थीं. राज्य की कोरोना वायरस रिकवरी दर 98.17 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत थी.
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 51 और मरीज बीमारी से उबर गए हैं, उनकी कुल संख्या 79,89,616 हो गई है और राज्य में 787 सक्रिय मामले हैं. विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 7,720 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए, जिससे उनकी कुल संख्या 8,65,20,055 हो गई.
बुधवार के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 402 केस मिले थे, वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर 3903 हो गए. इससे पहले 13 मार्च को देश में 444, जबकि 12 मार्च को 524 केस मिले थे. 11 मार्च को 456 और 10 मार्च को 440 केस मिले थे.
H3N2 इन्फ्लुएंजा बना नई मुसीबत
गौरतलब है कि कोविड-19 के साथ भारत में एच3एन2 (H3N2) है जो इन्फ्लुएंजा ए वायरस के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. यानी कि भारत में कोरोना और H3N2 दोनों के मामलों में उछाल आने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ H3N2 के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ विभाग ने उचित सावधानी रखने की सलाह दी है. H3N2 इन्फ्लुएंजा ए वायरस का सब-टाइप है. H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस संक्रमित व्यक्ति से से खांसी या छींक के माध्यम से किसी स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंचता है. H3N2 वायरस के संक्रमण के सामान्य लक्षण फ्लू की तरह हैं. इस वायरस की चपेट में आने पर बुखार या तेज ठंड लगना, खांसी, गले में खराश, नाक बहना या कुछ मामलों में नाक बंद होना, सिरदर्द और थकान है. कुछ मामलों में उल्टी या दस्त भी हो सकते हैं. सांस लेने में कठिनाई भी इस वायरस के लक्षण हो सकते हैं जो तीन सप्ताह तक बने रहते हैं.