महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर दहानू के पास धनिवारी इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब कार में सवार लोग दहानू में महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार चालक के नियंत्रण खो देने से कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 60 साल के दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार अन्य दो लोग, जो पति-पत्नी हैं, घायल हो गए है. उन्हें कासा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है.
कासा पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, वाहन की तेज गति और सड़क पर फिसलन हादसे की वजह हो सकती है. इस घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है.
मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.