scorecardresearch
 

मुंबई के दहिसर में तिहरे हत्याकांड से हड़कंप, दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प में 3 की मौत और 4 घायल

मुंबई के दहिसर पश्चिम में एमएचबी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गणपत पाटिल नगर इलाके में पुरानी दुश्मनी के चलते दो परिवारों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Advertisement
X
घटनास्थल की एक तस्वीर
घटनास्थल की एक तस्वीर

मुंबई के दहिसर पश्चिम एमएचबी पुलिस स्टेशन (पुलिस) सीमा के अंतर्गत गणपत पाटिल नगर इलाके में दो परिवारों के बीच हिंसक झगड़ा हुआ है. दो परिवारों के बीच हुए इस झगड़े में उन्होंने एक-दूसरे पर चाकू और दरांती से हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

पुराने विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट की घटना गंभीर अपराध में तब्दील हो गई. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. 

पुरानी रंजिश

तीनों मृतकों के नाम हामिद शेख (उम्र 49), रमनलाल गुप्ता (उम्र 50) और अरविंद गुप्ता (उम्र 23) हैं, जो सभी गणपत पाटिल नगर के निवासी हैं. रविवार दोनों पक्षों में गुस्से का तूफान था, जो पुराने झगड़े से भड़का हुआ था. इसी घटना में गणपत पाटिल नगर इलाके में दुकानदारों ने एक दूसरे पर चाकू और दरांती से हमला कर दिया. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: शादी प्रस्ताव ठुकराने पर लड़की को परेशान कर रहा था युवक, भाई ने दोस्तों संग मिलकर कर दी हत्या

Advertisement

इस संबंध में एमएचबी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार, एमएचबी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गणपत पाटिल नगर की झुग्गी बस्ती में रहने वाले शेख और गुप्ता परिवारों के बीच 2022 में क्रॉस क्राइम दर्ज किए गए थे. तब से उनमें दुश्मनी है. 

तीन लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे गणपत पाटिल नगर गली नंबर 14 में अपनी नारियल की दुकान के सामने शराब के नशे में धुत अमित शेख और राम नवल गुप्ता के बीच बहस हो गई. दोनों ने अपने बच्चों को बुला लिया. इसके बाद गुप्ता, उनके बेटों अमर गुप्ता, अरविंद गुप्ता और अमित गुप्ता तथा हामिद नसीरुद्दीन शेख, उनके बेटों अरमान हामिद शेख और हसन हामिद शेख के बीच हाथ और धारदार हथियारों से मारपीट शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: नरेला मर्डर केस: 6 महीने से फरार ढिल्लू बदमाश गिरफ्तार, बदले की आग में की थी दुकानदार की हत्या

हमले में राम नवल गुप्ता (बड़े) और अरविंद गुप्ता की मौत हो गई, जबकि अमर गुप्ता और अमित गुप्ता घायल हो गए. हामिद शेख (वरिष्ठ) की भी मौत हो गई है तथा उनके बेटे अरमान शेख और हसन शेख घायल हो गए हैं. शवों को शताब्दी अस्पताल से पीएम के लिए भेज दिया गया है. क्रॉस मर्डर का मामला दर्ज करने का काम चल रहा है और आरोपी के घायल होने के कारण उसकी गिरफ्तारी लंबित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement