scorecardresearch
 

पुणे में आखों की इस बीमारी से लोग परेशान, 5 दिन में 2500 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र के पुणे में लोग आंखों की बीमारी से परेशान हैं. सिर्फ पांच दिनों के अंदर इस वायरल बीमारी की चपेट में 2500 से ज्यादा लोग आ चुके हैं जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. इस बीमारी को कंजंक्टिवाइटिस या आंखें आना कहा जाता है. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुणे में आंखों की बीमारी से परेशान हुए लोग
पुणे में आंखों की बीमारी से परेशान हुए लोग

महाराष्ट्र के पुणे में आंखों की एक बीमारी से लोग परेशान हो गए हैं.  इस बीमारी को वायरल कंजंक्टिवाइटिस या आंखें आना कहा जाता है. पिछले पांच दिनों में 2500 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. 

इसी बीमारी का शिकार होने वाले में ज्यादातर बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 से 15 साल के बीच है. आंखों की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और जांच के लिए अलग से ओपीडी शुरू की गई है. जिन व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें इसका खतरा अधिक होता है.

इसलिए बच्चों में इस बीमारी का प्रकोप अधिक देखा जा रहा है. अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो भविष्य में आंखों को क्षति पहुंचने के कारण धुंधली दृष्टि होने की संभावना रहती है.

वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उर्मिला शिंदे ने कहा कि आंखों की बीमारी बहुत फैल रही है. इसे हम वायरल कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. यह पांच से छह दिन में ठीक हो जाता है. इसके लक्षण आंखें लाल होना, आंखों से पानी आना, आंखें चिपचिपी होना है. 

Advertisement

इस वायरल बीमारी के सामने आने के बाद आलंदी के 17 स्कूलों में जाकर अब तक 9 हजार बच्चों की जांच की जा चुकी है. 800 बच्चे इससे संक्रमित हो चुके हैं. आलंदी के ग्रामीण अस्पताल में 1700 मरीज मिले हैं, इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं. एनआईवी की एक टीम यह पता लगाने के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंची है कि वास्तव में बीमारी का कारण क्या है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है.

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिया हरिदास ने कहा, आंखें लाल होना, बुखार, सर्दी, खांसी इस बीमारी के लक्षण हैं. यह बीमारी एक-दूसरे की सामग्री का उपयोग करने से फैल सकती है. इस बीमारी को नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा. इससे भविष्य में दृष्टि प्रभावित हो सकती है.

ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों को आंखों में जलन, सूजन, पानी आना, गंदगी निकलना, आंखों में सुई जैसा महसूस होना जैसी शिकायतें होती हैं. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. 

कैसे होती है आंखों की ये बीमारी

इस बीमारी को वायरल कंजंक्टिवाइटिस या आंख आना कहते हैं. इस बीमारी मे कंजक्टिवा नाम की आंख की परत में जलन या सूजन आ जाती है जो आंख की पुतली के सफेद हिस्से को प्रभावित करती है. यह एलर्जी या बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण के कारण हो सकता है. कंजंक्टिवाइटिस अत्यंत संक्रामक हो सकता है, और यह संक्रमित व्यक्ति की आंख से बहने वाले पानी के संपर्क से फैलता है.

Advertisement

(इनपुट - Shrikrushna Panchal)

Advertisement
Advertisement