महाराष्ट्र में सीएम बदलने के मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण बीती रात सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मिले हैं.
अहमद पटेल के घर पर चव्हाण की मुलाकात करीब घंटे भर चली. बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेतृत्व बदलने की बात हुई. चव्हाण आज सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में सीएम बदलने को लेकर कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अगर कांग्रेस सीएम को बदलती है तो उनकी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील शिंदे के मुद्दे पर पवार ने 'आज तक' से बातचीत में यह भी कहा कि अगर शिंदे मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.
पवार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संकेत दिए कि आने वाले दिनों में एनसीपी के भीतर भी बदलाव हो सकता है.