महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर के वीसापुर टोल नाके पर रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है. जहां बिना टोल चुकाए जा रहे टाटा एस गाड़ी चालक से टोल कर्मचारी ने टोल मांगा तो चालक ने सीधे टोल कर्मचारी पर ही गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे.
जानकारी के अनुसार रात को करीब 1 बजे बल्लारशाह से चंद्रपुर की ओर से आ रही टाटा एस गाड़ी ने टोल बचाने के चक्कर में लाइन क्रॉस कर दी. इस दौरान टोल के एक कर्मचारी ने चालक को रुकने को कहा तो उसने गाड़ी न रोकते हुए, कर्मचारी के ऊपर चढ़ा दी. जिससे कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. जिसका शहर के एक निजी अस्पताल के ICU में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: कार चालक ने सरेराह 2 दोस्तों को बुरी तरह रौंदा, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ दिल दहलाने वाला मंजर
घायल टोल कर्मचारी की पहचान संजय अरुण वांढ़रे के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. बताया जाता है कि संजय अरुण वांढ़रे कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर बल्लारपुर के विसापुर टोल नाका पर कार्यरत था. घटना के बाद मामले की शिकायत बल्लारपुर पुलिस में की गई है.
पुलिस ने बताया कि चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर के वीसापुर टोल नाके पर टाटा एस गाड़ी चालक टोल से बचने के लिए लाइन क्रॉस कर रहा था. इस दौरान मौजूद कर्मचारी ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उस पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. मामले में जांच की जा रही है. आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.