scorecardresearch
 

चंद्रपुर में बाघ का कहर जारी: एक महीने में 12 लोगों की दर्दनाक मौत, साल 2025 में अब तक गई 24 लोगों की जान

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक महीने में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ताजा मामला मूल तहसील के सोमनाथ प्रोजेक्ट का है. बाघ के लगातार हमलों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है. वन विभाग ने कई बाघों को पकड़ा और AI निगरानी की तैयारी की है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले गंभीर समस्या बन चुके हैं. बीते एक महीने में 12 लोगों की जान बाघ के हमले में गई है. इस साल 2025 में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ताजा हमला मूल तहसील के बाबा आमटे के सोमनाथ प्रोजेक्ट में हुआ, जहां 60 वर्षीय जयदेव करनेकर की बाघ ने हत्या कर दी.

Advertisement

जयदेव आम तोड़ने जंगल में गए थे तभी बाघ ने हमला किया. रातभर खोजबीन के बाद उनका शव जंगल के कक्ष 792 में मिला. बाघ ने शव के कई हिस्से खा लिए थे. इसी तहसील में 10 मई से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इन हमलों में महिलाएं और तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूर अधिक प्रभावित हुए हैं.

चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले से परेशान ग्रामीण

10 मई को मेंढा-माल गांव में एक ही दिन में तीन महिलाओं की मौत हुई थी. 18 मई को तेंदूपत्ता तोड़ते समय दो पुरुषों की जान गई. 22 मई और 27 मई को भी हमले हुए, जिसमें एक महिला समेत तीन की मौत हुई. ताडोबा टाइगर रिजर्व से सटे इन गांवों में बाघ और मानव का संघर्ष बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

बीते एक महीने में 12 लोगों की जान गई

वन विभाग ने अब तक दो बाघों को पकड़ लिया है. AI कैमरे लगाने की तैयारी है. एक आधुनिक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है जिससे बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement