scorecardresearch
 

सीमेंट ब्लॉक से तोड़ी विंडशील्ड, फिर फेंका पेट्रोल से भरा कंडोम... बाइक सवारों ने कार से जा रहे सरपंच पर किया हमला

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बाइक सवार चार हमलावरों ने सरपंच की एसयूवी पर हमला कर दिया. गुरुवार रात करीब 10 बजे सरपंच कार से गांव लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने सीमेंट ब्लॉक से कार का विंडशील्ड तोड़ा और फिर पेट्रोल से भरा कंडोम गाड़ी के अंदर फेंक दिया. इस हमले में सरपंच और उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गए.

Advertisement
X
कार पर बाइक सवारों ने किया हमला. (Photo: AI)
कार पर बाइक सवारों ने किया हमला. (Photo: AI)

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां चार अज्ञात व्यक्तियों ने सरपंच नामदेव निकम की एसयूवी पर हमला कर शीशे तोड़ दिए. इसी के साथ कार में पेट्रोल से भरा कंडोम फेंक दिया. इस हमले में सरपंच के साथ एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि यह घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे तुलजापुर के पास हुई. यहां मेसाई जावलगा गांव के सरपंच नामदेव निकम अपनी एसयूवी में सवार होकर बारुल से गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया.

सबसे पहले हमलावरों ने गाड़ी के सामने वाले शीशे पर अंडे फेंके. इसके बाद एक सीमेंट ब्लॉक से हमला कर गाड़ी के विंडशील्ड को तोड़ दिया. हमलावरों ने गाड़ी में पेट्रोल से भरा कंडोम फेंका और चारों तरफ ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. इस हमले में नामदेव निकम और गाड़ी में उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को चोटें आईं.

यह भी पढ़ें: आरा: घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, दो बार पहले भी हुआ था हमला, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

Advertisement

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. तुलजापुर पुलिस ने सरपंच नामदेव निकम की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक, सरपंच निकम पुणे में रहते हैं और सप्ताह में दो-तीन बार अपने गांव आते हैं. सरपंच ने पुलिस को बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. तुलजापुर पुलिस सरपंच निकम पर हुए हमले की जांच में जुटी है. हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement