scorecardresearch
 

कर्ज के पैसों के बदले युवक ने महिला से की आपत्तिजनक मांग, थाने पहुंचकर महिला ने मांगा इंसाफ

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कर्ज के पैसों के बदले एक युवक महिला से आपत्तिजनक मांग करता था जिसके बाद महिला ने थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी कर्ज के पैसों के बदले महिला से सेक्सुअल फेवर मांगता था जिसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 29 साल की एक महिला को कर्ज वसूली के नाम पर परेशान करने और सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला को परेशान करने और आपत्तिजनक मांग को लेकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दरअसल महिला के पति ने मार्च 2021 में 28 साल के आरोपी युवक से 4.79 लाख रुपये का कर्ज लिया था. जुलाई 2021 से दिसंबर 2022 के बीच दंपति ने कर्ज की रकम चुका दी.

रबाले पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि कर्ज की रकम लौटाने के बाद भी आरोपी ने महिला, उसके पति और बेटे को धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी घनसोली इलाके में महिला के आवास पर भी गया जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उससे सेक्सुअल फेवर मांगा. पीड़ित की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने उन्हें 4,96,500 रुपये की अतिरिक्त राशि देने के लिए भी मजबूर किया.

करीब एक साल तक प्रताड़ना झेलने के बाद पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई. आरोपी के खिलाफ सोमवार को आईपीसी की धारा 386 (जबरन वसूली), 452 (चोट, हमला या गलत तरीके से रोकना, घर में अतिक्रमण), 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 509 (शब्द, इशारा,) के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'यह किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से किया गया कृत्य है, आरोपी पर 506(2) (आपराधिक धमकी), और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.'

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement