scorecardresearch
 

रिहायशी इलाके में भालू की एंट्री से मची अफरा-तफरी... लोगों ने शोर मचाकर और पटाखा फोड़कर भगाया

महाराष्ट्र के बुलढाना की कॉलोनी में एक भालू घुस आया, जिससे कॉलोनी में दहशत फैल गई. लोगों ने शोर मचाकर और पटाखा फोड़कर भालू को भगाया. यह इलाका बोथा फॉरेस्ट से सटा होने के कारण अक्सर जंगली जानवर पानी और खाने की तलाश में आते हैं. एक दिन पहले भी तेंदुआ इसी कॉलोनी में घुस आया था.

Advertisement
X
रिहायशी इलाके में घुसा भालू. (Representational image)
रिहायशी इलाके में घुसा भालू. (Representational image)

महाराष्ट्र के बुलढाना की महाडा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी में एक भालू घुस आया. यहां रात 9 से 10 बजे के बीच कॉलोनीवासियों को भालू की मौजूदगी की भनक लगी, इससे हड़कंप मच गया. एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू कॉलोनी में इधर-उधर टहल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. जान बचाने के लिए कई लोग अपने घरों में दुबक गए, वहीं कुछ लोगों ने शोर मचाकर और पटाखा फोड़कर भालू को भगाने की कोशिश की. कुछ देर बाद भालू इलाके से भाग गया.

बुलढाना शहर के आसपास बोथा फॉरेस्ट फैला हुआ है, जिसकी सीमाएं कई रिहायशी इलाकों से लगती हैं. यही कारण है कि गर्मी के मौसम में जंगल से जंगली जानवर, खासकर भालू, तेंदुए और जंगली सूअर पानी और भोजन की तलाश में शहर की ओर चले आते हैं.

यह भी पढ़ें: भालू का गुस्सा देख भागे जंगल के राजा... दुम दबाकर भागा टाइगर, वीडियो में कैद हुआ रोमांचक नजारा

इस घटना से ठीक एक दिन पहले भी इसी महाडा कॉलोनी में एक तेंदुए की मौजूदगी दर्ज की गई थी. लगातार दो दिनों में वन्यजीवों की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement

स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग से अपील की है कि इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा अब खतरे में है. लोग रात को बाहर निकलने से कतरा रहे हैं और स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावक भी चिंतित हैं.

वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी, साथ ही जानवरों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement