scorecardresearch
 

मुंबई के VN देसाई अस्पताल में बांस से हमला, मरीज समेत डॉक्टर और स्टाफ घायल, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के सांताक्रुज स्थित वीएन देसाई अस्पताल में राहुल अशोक गुप्ता नामक व्यक्ति ने बांस की छड़ी से मरीज संजय गुप्ता पर हमला कर दिया. रोकने पर डॉक्टर और स्टाफ को भी पीटा. आरोपी ने अस्पताल का सामान भी तोड़ा. उसे मौके पर पकड़कर पुलिस को सौंपा गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

मुंबई के सांताक्रुज स्थित वीएन देसाई (VN Desai hospital) सरकारी अस्पताल में गुरुवार दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. यहां एक व्यक्ति ने अचानक अस्पताल में घुसकर एक मरीज और स्टाफ पर बांस की छड़ी से हमला कर दिया. मामले की पुष्टि वाकोला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को की.

आरोपी की पहचान राहुल अशोक गुप्ता (उम्र 34) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, वह सीधे अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ और मरीज संजय गुप्ता को निशाना बनाते हुए बांस की छड़ी से पीटना शुरू कर दिया. जब सुरक्षा गार्डों और अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनी साइट पर ऑस्ट्रेलियन डॉक्टर बनकर 3.6 करोड़ की ठगी, पुणे पुलिस ने इंटरनेशनल ठग को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा

हमले में कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉ. सैय्यद जिलानी भी घायल हुए हैं. इसके अलावा आरोपी ने अस्पताल की फर्नीचर और अन्य सामानों को भी क्षति पहुंचाई. स्थिति तब काबू में आई जब मौके पर मौजूद लोगों ने मिलकर आरोपी को काबू में किया और पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, राहुल गुप्ता एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाता है और मरीज संजय गुप्ता से उसकी कोई पुरानी रंजिश थी. इसके चलते उसने यह हमला किया. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अस्पताल में हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement