scorecardresearch
 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक आरोपी को 7 दिन की पुलिस कस्टडी, दूसरी की उम्र को लेकर सस्पेंस

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. धर्मराज ने दावा किया कि वह नाबालिग है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने धर्मराज कश्यप के बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट की मंजूरी दी, जबकि गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर  (7 दिन)  तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. (PTI Photo)
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. (PTI Photo)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी पर उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास स्थित कार्यालय के बाहर हमला किया गया. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग की. महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज रात 8:30 बजे मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. 

बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में साल चार दशक बाद कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की पार्टी में शामिल हुए थे. इस बीच मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को रविवार को किला कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. कोर्ट में धर्मराज ने दावा किया कि वह नाबालिग है. इस पर अभियोजन पक्ष ने उसकी सही उम्र पता करने के लिए बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने की मांग की. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने धर्मराज कश्यप के बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट की मंजूरी दी, जबकि गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर  (7 दिन)  तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. मुंबई पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों की पहचान की है. 

गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के आरोपी गिरफ्तार

गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि शिवा कुमार और मोहम्मद जासिन अख्तर नाम के दो आरोपी फरार हैं. इन्हें पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 10 टीमें गठित की हैं. शिवा और धर्मराज यूपी के बहराइच के रहने वाले हैं. गुरमेल हरियाणा के कैथल का रहने वाला है, जबकि मोहम्मद जासिन अख्तर पंजाब के पटियाला का रहने वाला है. मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. 

Advertisement

मुंबई क्राइम ब्रांच की 15 टीमें दूसरे राज्यों में कर रही जांच

उन्होंने कहा कि इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है या नहीं, इसकी जांच पुलिस कर रही है. डीसीपी दत्ता नलवाडे ने बताया कि बाबा सिद्दीकी के पास कोई कैटेगराइज्ड सिक्योरिटी नहीं थी. उनकी सुरक्षा में 3 पुलिसकर्मी तैनात थे. क्राइम ब्रांच की 15 टीमें मुंबई से बाहर अलग-अलग राज्यों में हैं और इस केस पर काम कर रही हैं. डीसीपी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के वक्त धर्मराज, गुरमेल और शिवा ही मौके पर मौजूद थे, जबकि मोहम्मद जशीन अख्तर ने इन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था. वारदात के कुछ घंटे बाद शिबू लोनकर नाम के एक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करके इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई.

शिबू लोनकर FB हैंडल से ली गई हत्याकांड की जिम्मेदारी

शिबू लोनकर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. इस बारे में पूछे जाने पर डीसीपी दत्ता नलवाडे ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट की प्रमाणिकता की अभी जांच की जा रही है कि क्या शिबू लोनकर ही लॉरेंस बिश्नोई का करीबी शुभम रामेश्वर लोनकर है? बता दें कि शुभम रामेश्वर लोनकर को इस साल फरवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला था कि शुभम लोनकर का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ था. शुभम ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसकी बात विदेश में बैठे लॉरेंस के करीबी अनमोल बिश्नोई से होती है. उसने यह भी कबूला था कि उसकी बात वीडियो कॉल पर लॉरेंस से भी हो चुकी है.

Advertisement

पेपर स्प्रे लेकर आए थे हमलावर, शिवा गौतम ने चलाई गोली

पलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने की थी, जो फरार है. आरोपी हमलावर अपने साथ पेपर स्प्रे भी लाए थे. उनकी प्लानिंग बाबा सिद्दीक पर पेपर स्प्रे छिड़ककर उन्हें मारने की थी. लेकिन उससे पहले ही शिवा ने गोली चला दी. पेपर स्प्रे धर्मराज कश्यप के पास था. बाबा सिद्दीकी के अलावा एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता के पैर में गोली लगी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement