Rani kamlapati railway station Facilities: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया है, जिसका लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किया. इस स्टेशन को पूरी तरह से री-डेवलप किया गया है. इस स्टेशन में एक एयर कॉन्कोर्स है, जिसमें एयरपोर्ट की तरह दुकानें और कैफेटेरिया है. रानी कमलापति स्टेशन में 900 यात्री एयर कॉन्कोर में बैठ सकते हैं. वहीं, एक साथ एक प्लेटफार्म पर 2000 हजार यात्री ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं. इस स्टेशन पर मौजूद सुख-सुविधाओं से सुरक्षा तक के इंतजामों पर ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
Food courts, restaurants, waiting rooms with air conditioning and VIP lounges are prime features of the railway station. Also, 160 CCTV cameras are installed here for surveillance purposes. There are lifts and escalators for the convenience of passengers.