scorecardresearch
 

कलेक्टर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला बयान से मुकरी

पूर्व कलेक्टर आर. के. मिश्रा पर लगाये गये यौन शोषण के आरोप से केन्द्रीय विद्यालय की महिला प्राचार्य मुकर गई है. हालांकि, मिश्रा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला प्राचार्य ने कोतवाली में रविवार को एक शपथ पत्र देकर कहा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पूर्व कलेक्टर आर. के. मिश्रा पर लगाये गये यौन शोषण के आरोप से केन्द्रीय विद्यालय की महिला प्राचार्य मुकर गई है. हालांकि, मिश्रा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला प्राचार्य ने कोतवाली में रविवार को एक शपथ पत्र देकर कहा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाए.

जिला पुलिस अधीक्षक आईपी अरजरिया ने कहा है कि महिला की शिकायत के बाद पूर्व जिला कलेक्टर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को महिला प्राचार्य ने जिला कलेक्टर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement