भारत रत्न से सम्मानित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया को क्रिकेट के तीनों फॉरमेटों में टॉप पर ले जाने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी देश का गौरव नहीं बल्कि बिकाऊ माल हैं. ये बयान दिया है बीजेपी नेता उमा भारती ने. उमा भारती ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनका नरेंद्र मोदी के सामने टिक पाना मुश्किल है.
बिकाऊ माल हैं सचिन और धोनी
देखिए मैं क्रिकेट की फैन हूं, मैं जब खेल मंत्री थी तो मैंने ढूंढ-ढूंढ कर पुराने क्रिकेटरों को अर्जुन अवार्ड दिया है, लेकिन जब आईपीएल बना तो मैंने यह माना कि यह क्रिकेट का पतन है. इससे पहले राष्ट्रीय चेतना जगती थी, क्रिकेट से सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी बिके हैं और खरीदार कौन थे नीता अंबानी, शिल्पा शेट्टी जैसी महिलाएं जिनका देश के प्रति कोई योगदान नहीं है. जो करोडों में बिके वह भारत-रत्न के लिए योग्य हो ही नहीं सकता. जो बिकाऊ माल हैं वह देश का गौरव नहीं हो सकते.
थर्ड फ्रंट कांग्रेस की योजना
राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी के सामने टिक पाना मुश्किल है. इसीलिए थर्ड फ्रंट मुझे कांग्रेस की योजना लग रही है. कांग्रेस मैदान से बहार हो गई है. वह पीछे से बैकिंग करके थर्ड फ्रंट खड़ा कर रही है. कांग्रेस देश में अस्थिरता और अराजकता फैलाना चाहती है. मध्य प्रदेश मेरा है. मैं यहीं पैदा हुई, यहां से विधायक रही, मुख्यमंत्री रही. मैंने जो सरकार बनाई है, मेरा रिकार्ड ही नहीं कोई तोड़ पाएगा. लेकिन पार्टी जहां से कहेगी मैं वहीं से लोकसभा चुनाव लड़ूंगी.
आर्थिक आधार पर आरक्षण गलत
मैं आर्थिक आधार पर आरक्षण से सहमत नहीं हूं. आर्थिक आधार या मेरिट आधार अभी भारत में नहीं हो सकता क्योंकि भारत में जब आर्थिक आधार आएगा तो उसमें भी जाति का भेदभाव हो जाएगा. जाति विशेष के गरीब आगे बढ़ते जाएंगे. इसीलिए आरक्षण देख समझ कर हुआ है. जिस देश के प्रशासन में फेयरनेस न हो, उस देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण संभव नहीं है.
केजरीवाल को उमा भारती ने दिए नुस्खे
मैं फिर एक बार अरविंद केजरीवाल पर कहूंगी कि उन्होंने नई पार्टी की रचना की है. जब आपको इतने सारे लोग मिले तो आप सस्ते नुस्खे मत अपनाओ. हमें तो डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारा तो हर कार्यकता अरविंद केजरीवाल जैसा है. ईमानदार लोग हैं यह किसी से रिश्वत नहीं लेते और न ही देते हैं.