scorecardresearch
 

सीधी बस हादसाः 2 लोगों की जान बचाने वाली लड़की की CM ने की तारीफ, नहर से अब तक 47 शव निकाले

जिला प्रशासन का कहना है कि करीब 50 यात्रियों से भरी बस सीधी जिले से सतना जा रही थी, जिस दौरान यह बड़ा हादसा हुआ. बताया गया कि रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब बस ड्राइवर ने उसे साइड देने की कोशिश की और उसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और बड़ा हादसा हो गया.

Advertisement
X
सीधी हादसे में 2 लोगों की जान बचाने वाली लड़की (फोटो-ट्विटर)
सीधी हादसे में 2 लोगों की जान बचाने वाली लड़की (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के सीधी में आज सुबह हुआ बस हादसा
  • सतना जा रही नर्सिंग छात्रों से भरी बस नहर में गिरी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक नहर में नर्सिंग छात्रों से भरी बस के गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया और कई घंटे चले राहत और बचाव अभियान के बाद अब तक 47 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, लेकिन इस हादसे में एक लड़की ने साहस दिखाते हुए 2 लोगों की जान भी बचा ली. उसके साहस की तारीफ करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया. बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे और सतना जा रही थी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़की शिवरानी की तारीफ करते हुए कहा, ' परहित सरिस धर्म नहिं भाई. बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं. अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बेटी ने सीधी में घटनास्थल पर नहर में छलांग लगाकर दो नागरिकों की जान बचाई है. मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं. पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है.'

बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त यह लड़की वहीं पास में मौजूद थी और तुरंत नहर में छलांग लगाकर 2 लोगों को बचा लिया. 

हादसे के बारे में सीधी के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि बस हादसे में अभी तक 47 शव बरामद कर लिए गए हैं. 44 शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. जबकि 3 शव अभी पोस्टमार्टम स्थल पर रखे हुए हैं क्योंकि उनके अन्य परिजन भी बस हादसे के शिकार हो गए हैं लेकिन अभी तक उनकी जानकारी मिल नहीं सकी है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के सीधी में आज मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. नर्सिंग छात्र-छात्राओं से भरी हुई बस नहर में जा गिरी जिसमें 47 लोग मारे गए. बस में करीब 50 लोग सवार थे. 

सतना जा रही बस सीधी के नहर में गिर गई (वीडियो-ग्रैब)
सतना जा रही बस सीधी के नहर में गिर गई (वीडियो-ग्रैब)

डीएम रविंद्र चौधरी ने बताया कि हादसे में 47 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में घायल 3 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया तो 2 लोग अभी भी भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

नहर में बस गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य (वीडियो-ग्रैब)
नहर में बस गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य (वीडियो-ग्रैब)

जिला प्रशासन का कहना है कि करीब 50 यात्रियों से भरी बस सीधी जिले से सतना जा रही थी, जिस दौरान यह बड़ा हादसा हुआ. बताया गया कि रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब बस ड्राइवर ने उसे साइड देने की कोशिश की और उसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और बड़ा हादसा हो गया.

हादसे में 45 से ज्यादा लोग मारे गए (फोटो-पीटीआई)
हादसे में 45 से ज्यादा लोग मारे गए (फोटो-पीटीआई)

नर्सिंग का परीक्षा देने बस में सवार होकर छात्र सीधी से सतना जा रहे थे. हादसे में मरने वाले भी अधिकतर नर्सिंग के छात्र-छात्राएं ही हैं.

इस बीच, वाराणसी में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सीधी में हुए बस हादसे में सरकार जांच कराएगी और जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के बाद घटना का संज्ञान लिया और जिला कलेक्टर से तुरंत इस मामले में एक्शन लेने को कहा. शिवराज ने यह भी ऐलान किया कि हादसे में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement