scorecardresearch
 

ग्राहकों के खाते से पैसे निकालता था SBI का कैशियर, गिरफ्तार

एक ऐसे बैंक ऑफिसर को गिरफ्तार किया है जो ग्राहकों के खाते में हेराफेरी कर पैसे निकाला करता था. इस मामले में पुलिस को एक अन्य आरोपी बैंककर्मी की तलाश है जो फिलहाल फरार है.

Advertisement
X
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक

एक ऐसे बैंक ऑफिसर को गिरफ्तार किया है जो ग्राहकों के खाते में हेराफेरी कर पैसे निकाला करता था. इस मामले में पुलिस को एक अन्य आरोपी बैंककर्मी की तलाश है जो फिलहाल फरार है. गिरफ्तार बैंककर्मी कैश अधिकारी है और इस पर एक लाख रुपये निकालने का आरोप है. यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी, पश्चिम) आबिद खान ने बताया कि बैंक ग्राहक के खाते से हेराफेरी कर रुपये निकालने के आरोप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अजनोद रोड शाखा, सांवेर के कैश अधिकारी केके शर्मा (45) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मामले में एक अन्य आरोपी बैंक की इसी शाखा का लेखापाल सचिन गोखले (35) फिलहाल फरार है.

कैसे करता था हेराफेरी
एसपी ने बताया कि दोनों बैंककर्मियों द्वारा बैंक के ऐसे होल्ड खातों की निगरानी रखी जाती थी, जिसमें किसी प्रकार का लेन-देन नहीं होता था. दोनों ऐसे खातों की रकम को अन्य नए खोले गए खाते में ट्रांसफर कर संबंधित खातेदार को वेलकम किट न देकर उसके एटीएम कार्ड और पिन नंबर का उपयोग कर उसके खाते में ट्रांसफर की गई रकम निकाल लेते थे.

खान ने बताया कि आरोपियों ने शाखा के होल्ड किए गए एक खाते से एक लाख रुपये बैंक के नए ग्राहक भगवान सिंह के खाते में ट्रांसफर किए. दोनों ने फिर सिंह के खाते से उसकी वेलकम किट के एटीएम कार्ड व पिन के जरिए एटीएम से तीन किश्तों में 99,500 रुपये निकाल लिए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ जब सिंह के मोबाइल पर रुपये निकालने के एसएमएस आए. मजेदार तो यह है कि सिंह ने अपना बैंक खाता जीरो बैंलेस पर खुलवाया था और खाते में रुपये भी जमा नहीं करवाए थे.

एसपी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ में इनके द्वारा अन्य खातों में हेराफेरी करने का खुलासा होने की उम्मीद है.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement