भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर अश्लील वीडियो भेजने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं और राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं.
आरोपियों के नाम रवीन खान और वारिस खान है. पुलिस के मुताबिक दोनों काफी समय से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दरअसल, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 6 फरवरी को शहर के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि देर रात दो अज्ञात नंबरों से उन्हें अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे गए. शिकायत में बताया गया था कि फोन पर एक लड़की कपड़े उतार रही थी. साध्वी को इसका स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी भी दी गई.
संवेदनशील मामला होने के कारण इस मामले की तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच ने तहकीकात शुरू की. पुलिस ने जब दोनों मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया तो दोनों नंबर राजस्थान जिले के भरतपुर के निकले. मोबाइल नंबरों की लोकेशन मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस को इसकी सूचना दी. राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भोपाल क्राइम प्रांच को इसकी सूचना दी. दोनों ही आरोपी रिश्ते में सगे भाई निकले.
भरतपुर से लेकर आ रही क्राइम ब्रांच की टीम
आज तक से बात करते हुए क्राइम ब्रांच डीपीपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम भरतपुर से लेकर भोपाल आ रही है. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह काफी समय से इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आरोपी एक बार भोपाल पहुंच जाएं फिर उनसे और पूछताछ की जाएगी. यह पता लगाया जाएगा कि उन्होंने अब तक किन-किन लोगों को इस तरह के फोन कॉल किए हैं और क्या अन्य नेता भी इनके निशाने पर रहे हैं?