आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक और ताजा बयान चुनावी सीजन में सियासत का पारा चढ़ा सकता है.
फिर छेड़ा 'हिंदू राग'
मध्य प्रदेश के बैतूल में आयोजित हिंदू सम्मेलन में भागवत ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला और यहां की रिवायतों का सम्मान करने वाला हर शख्स हिंदू है. भागवत के मुताबिक मुस्लिम पूजा पद्धति के हिसाब से भले ही मुस्लिम हों लेकिन उनकी राष्ट्रीयता हिंदू ही है.
भागवत का कहना था कि हिंदुओं के लिए कोई दूसरा मुल्क नहीं है. लिहाजा हर हिंदू देश के लिए जिम्मेदार है.
गोलवलकर को सम्मान
इससे पहले भागवत ने बैतूल की जिला जेल की बैरक संख्या-1 में पहुंचकर आरएसएस विचारक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भागवत के साथ 15 अन्य लोग थे, जो जेल के भीतर गए. ज्ञात हो कि वर्ष 1949 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन सरसंघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर तीन महीने तक यहां बतौर बंदी रहे थे.