मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग की फोटो लगे एक पोस्टर में पाकिस्तानी झंडा दिखने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पुलिस जहां इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर शहर के कुछ इलाकों में नरेला के विधायक विश्वास सारंग के पोस्टर लगाए गए हैं. खास बात यह है कि इन पोस्टरों में सारंग, उनके स्थानीय समर्थकों जमील खान और महबूब खान के साथ ही पाकिस्तानी झंडा भी लगा हुआ था.
सारंग ने कहा- मुझे जानकारी नहीं
मामले पर हंगामा बढ़ने के बाद गुजरात के द्वारका में मौजूद सारंग ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया, 'मुझे इसके बारे में जानकर आश्चर्य हो रहा है. यह विरोधी गुट की साजिश लग रही है. मैंने इसके बारे में पुलिस को बता दिया है.' सारंग ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने आईजी को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.
सोशल मीडिया पर वायरल
सारंग और पाकिस्तानी झंडे वाले पोस्टर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. बीजेपी विधायक ने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर अपने समर्थकों को कभी पोस्टर लगाने के लिए नहीं कहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि उनके जन्मदिन और ईद के मौके पर समर्थकों ने कुछ पोस्टर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी की छवि खराब करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 24 दिसंबर को ईद थी और 29 दिसंबर को विश्वास सारंग का जन्मदिन.