scorecardresearch
 

MP: महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दिया इस्तीफा, DM पर लगाया परेशान करने का आरोप

इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने महिला अधिकारी के आरोपों को नकार दिया है. महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें कलेक्टर मनीष सिंह के गलत व्यवहार की वजह से अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है.

Advertisement
X
इंदौर के डीएम मनीष सिंह (फाइल फोटो)
इंदौर के डीएम मनीष सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने डीएम पर लगाया 'दुर्व्यवहार' का आरोप
  • डीएम ने कहा महिला अपनी ड्यूटी नहीं निभा रही थी
  • महिला ने सोशल मीडिया पर डाला इस्तीफा

इंदौर में पोस्टेड एक स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक महिला अधिकारी ने एक सीनियर अधिकारी के द्वारा लगातार तंग किए जाने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने एक पत्र में जिले के कलेक्टर मनीष सिंह पर 'लगातार बदतमीजी' करने का आरोप लगाया है. इसके बाद महिला ने ये पत्र सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है.

हालांकि जिलाधिकारी मनीष सिंह ने महिला अधिकारी के आरोपों को नकार दिया है. महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें कलेक्टर मनीष सिंह के गलत व्यवहार की वजह से अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. मनीष सिंह के दुर्व्यवहार की वजह से इस्तीफा देना उनकी मजबूरी हो गई है.

महिला के सारे आरोपों को नकारते हुए डीएम मनीष सिंह ने कहा है महिला अपनी ड्यूटी को सही तरह से नहीं निभा रही थी और महामारी जैसे समय में आम जनता के लिए मुसीबतें खड़ी कर रही थी.

आपको बता दें कि इंदौर मध्य प्रदेश में कोरोना से प्रभावित होने वाले शहरों में सबसे पहले नंबर पर है, राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार इंदौर में अब तक 1,19,902 लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है जबकि अब तक करीब 1,176 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.

Advertisement

अगर बात पूरे मध्य प्रदेश की करें तो बीते चौबीस घंटे में एमपी में 12 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार  प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,236 नए केस सामने आए हैं. वहीं 11,249 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, और 98 लोगों जान चली गई. मध्य प्रदेश में अब तक कुल केस 6,12,666 हो चुके हैं. वहीं कुल मौत का आंकड़ा 6,003 पहुंच चुका है. इसी के साथ फिलहाल मध्य प्रदेश में 86,639 एक्टिव केस हैं.

 

Advertisement
Advertisement