scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मध्य प्रदेश में निवेश आमंत्रित करने के लिये दुबई में करेंगे रोड शो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 से 22 अगस्त तक दुबई के दौरे पर रहेंगे. इसके लिए वो मंगलवार की रात मुंबई से दुबई के लिए रवाना होंगे.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 से 22 अगस्त तक दुबई के दौरे पर रहेंगे. इसके लिए वो मंगलवार की रात मुंबई से दुबई के लिए रवाना होंगे.

दुबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अक्टूबर में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में संभावित निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे. उनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता और मध्यप्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल भी रहेगा. चौहान 20 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशल सेंटर (डीआईएफसी) फ्री जोन की यात्रा कर वहां के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रदेश में निवेश के अवसरों पर केंद्रित एक प्रेजेंटेशन दिया जायेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री आईटीईसी के सदस्यों तथा गल्फ पेट्रोकेम के चेयरमेन अशोक गोयल की अध्यक्षता वाली ऐसोसिएशन के सदस्य के साथ इंटरएक्टिव सेशन करेंगे.

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के प्रेजेंटेशन के साथ-साथ मुख्यमंत्री का मुख्य भाषण होगा.

इसके अलावा मुख्यमंत्री एक्सपो दुबई वर्ल्ड सेंटर भी जायेंगे. मुख्यमंत्री 21 अगस्त को सुबह दुबई से मसदर सिटी, आबू धाबी जायेंगे. वहां मसदर सिटी फ्री जोन की साइट का दौरा करेंगे. इस अवसर पर मसदर के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. मुख्यमंत्री निवेश प्रोन्नयन प्राधिकरण और चैंबर्स-आईबीपीजी, एडीआईए, एडीआईसी, मुबादला समूह के साथ चर्चा करेंगे. इस अवसर पर भी मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री दूतावास में अल-दार से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
Advertisement