scorecardresearch
 

BJP विधायक ने सरकारी अफसरों के हाथ काटने की धमकी दी

प्रजापति ने कहा कि अगर सरकारी बाबू गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की लिस्ट से गांववालों के नाम हटाएं तो उनके हाथ काट दें. उन्होंने कहा, 'क्या सरकारी कर्मचारी अंधे हैं? वो क्यों बीपीएल लिस्ट से लोगों के नाम हटा रहे हैं?'

Advertisement
X
बीजेपी विधायक आरडी प्रजापति
बीजेपी विधायक आरडी प्रजापति

सरकारी कर्मचारियों को लेकर व‍िवादित बयान देने वाले नेताओं की लिस्ट में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बीजेपी विधायक आरडी प्रजापति भी शामिल हो गए हैं.

बीपीएल लिस्ट से लोगों के नाम हटाने से खफा
प्रजापति ने कहा कि अगर सरकारी बाबू गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की लिस्ट से गांववालों के नाम हटाएं तो उनके हाथ काट दें . उन्होंने कहा, 'क्या सरकारी कर्मचारी अंधे हैं? वो क्यों बीपीएल लिस्ट से लोगों के नाम हटा रहे हैं?'

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव ने कहा- भ्रष्ट अध‍िकारी को पीट-पीटकर मारने पर 10 लाख का इनाम

एसडीएम की मौजूदगी में बयानबाजी
बीजेपी ने यह बयान शुक्रवार को छतरपुर के लवकुशनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. प्रजापति जब ये बयान दे रहे थे, उस वक्त कार्यक्रम में सब ड‍िव‍िजनल मजिस्ट्रेट और सरकारी बाबुओं समेत 500 से ज्यादा ग्रामीण मौजूद थे.

Advertisement

बोले- गलत काम करने पर मुझे भी जूते मार‍ो
हालांकि बाद में प्रजापति ने सफाई दी कि उन्होंने यह बयान सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों को चेताने के लिए दिया था. उन्होंने कहा, 'अगर मैं कोई अनैतिक काम करूं तो आप मुझे घसीटकर लाएं और जूते मारे.'

Advertisement
Advertisement