मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है. अब भगवान राम के भरोसे फिर से राज्य की सत्ता पाना चाहती है. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस ने 'राम वन गमन पथ यात्रा' शुरू की है. दूसरी ओर जनता सत्ताधारी शिवराज सिंह चौहान की पार्टी बीजेपी के काम का आकलन करेगी और फिर तय होगा क्या शिवराज चौथी बार सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे.
रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा में बीजेपी और बीएसपी वापसी करने की लिए कमर कस रही हैं लेकिन फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस कब्जा है और सुंदर लाल तिवारी यहां से विधायक हैं. करीब 1.93 लाख वोटर वाली यह सीट ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है जहां SC/ST एक्ट को लेकर सर्वण, बीजेपी और कांग्रेस दोनों से ही नाराज बताए जा रहे हैं, जिसका फायदा बीएसपी उठा सकती है.
2013 चुनाव के नतीजे
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच था लेकिन तब कांग्रेस के सुंदर लाल तिवारी ने बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक नागेंद्र सिंह को शिकस्त दी थी. कांग्रेस ने यह चुनाव करीब 1400 वोटों से जीता था और बीएसपी 20 हजार वोटों के साथ तीसरे स्थान की पार्टी थी.
2008 चुनाव के नतीजे
इस चुनाव में बीजेपी के नागेंद्र सिंह तीसरी बार चुनाव जीतने में सफल रहे और उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र मिश्रा को करीब 11 हजार वोटों से शिकस्त दी. बीएसपी ने इस बार भी अच्छा चुनाव लड़ा और वो 17 हजार वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रही.
मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी अच्छा प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.