scorecardresearch
 

MP चुनाव: मनगवां सीट पर बसपा का कब्जा, क्या वापसी करेगी बीजेपी

मध्य प्रदेश की मनगवां सीट पर बहुजन समाज पार्टी का मजबूत जनाधार है और वर्तमान में बीएसपी की शीला त्यागी यहां से विधायक हैं. रीवा जिले की इस सीट पर 2.6 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है.

Advertisement
X
बीएसपी के झंडे
बीएसपी के झंडे

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. सत्ताधारी बीजेपी अपने 15 साल के कामकाज के आधार पर जनता के बीच जाएगी, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस  वोटरों को रिझाने के लिए रोज नए-नए वादे रही है.

मध्य प्रदेश की मनगवां सीट पर बहुजन समाज पार्टी का मजबूत जनाधार है और वर्तमान में बीएसपी की शीला त्यागी यहां से विधायक हैं. रीवा जिले की इस सीट पर 2.6 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है.

2013 चुनाव के नतीजे

इस चुनाव में मनगवां सीट पर बीजेपी और बीएसपी के बीच कांटे की टक्कर थी. हालांकि नतीजों में बीएसपी की शीला त्यागी ने बीजेपी की पन्नाबाई प्रजापति के सिर्फ 275 वोटों से हराया था. तब कांग्रेस को भी करीब 25 फीसदी वोट हासिए हुए और पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी.

Advertisement

2008 चुनाव के नतीजे

इस चुनाव में बीजेपी की पन्नाबाई ने कांग्रेस की विंद्रा प्रसाद को 3199 वोटों से शिकस्त दी थी. हालांकि तब बीएसपी की शीला त्यागी को 20 फीसद वोट मिले थे और मायावती की पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी.

मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बसपा का अच्छा जनाधार है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement