scorecardresearch
 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय में खोल दिया 'जनरल स्टोर' !

छतरपुर कस्बे को खुले में शौच करने वाले 50 कस्बों की लिस्ट में शामिल किया गया है, कुशवाहा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि शौचालय के साथ जो टैंक बनाया गया है वह इतना बड़ा नहीं है कि उसे हमारा परिवार इस्तेमाल कर सके. यही कारण था कि उन्होंने इसे अपनी दुकान में बदल दिया

Advertisement
X
शौचालय में खोल दिया जनरल स्टोर
शौचालय में खोल दिया जनरल स्टोर

एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में खुले में शौच के खिलाफ अभियान चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति ने सरकार की ओर से बनाए गए शौचालय में ही जनरल स्टोर खोल दिया. छतरपुर के रहने वाले लक्ष्मण कुशवाहा के घर में सरकार की ओर शौचालय बना था जहां पर उन्होंने अपना व्यापार खोल दिया है.

 

छतरपुर कस्बे को खुले में शौच करने वाले 50 कस्बों की लिस्ट में शामिल किया गया है, कुशवाहा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि शौचालय के साथ जो टैंक बनाया गया है वह इतना बड़ा नहीं है कि उसे हमारा परिवार इस्तेमाल कर सके. यही कारण था कि उन्होंने इसे अपनी दुकान में बदल दिया.

वहीं जिलाधिकारियों ने इस पर कहा कि सरकार ने उनके इस्तेमाल के लिए शौचालय का निर्माण करवाया, लेकिन वह दुकान खोलकर बैठे हैं यह बेहद शर्मनाक है. अभी तक इन 50 कस्बों में कुल 3.5 लाख शौचालय बनाए जा चुके हैं, सरकार का लक्ष्य कुल 5 लाख शौचालय बनाने का है.

Advertisement
Advertisement