scorecardresearch
 

MP: कलेक्टर की सराहनीय पहल, दिवाली पर मिट्टी के दीये बेचने वालों से नहीं लिया जाएगा टैक्स

मध्य प्रदेश के दतिया में दीवाली (Diwali) पर मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हारों से नगर निगम या ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार का टैक्स (Tax) नहीं लिया जाएगा. यह आदेश दतिया में कलेक्टर संजय कुमार ने दिया है.

Advertisement
X
concept image (Photo- India Today)
concept image (Photo- India Today)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP के दतिया में कलेक्टर की सराहनीय पहल
  • दीये बेचने वाले कुम्हारों से नहीं लिया जाएगा टैक्स
  • नगर निगम और ग्राम पंचायतों को दिया आदेश

मध्य प्रदेश के दतिया (Datia) में कलेक्टर संजय कुमार ने सराहनीय पहल करते हुए सैकड़ों कुम्हारों को दिवाली (Diwali) का बड़ा तोहफा दिया है. कलेक्टर ने आदेश निकाला है कि दीवाली पर मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हारों से नगर निगम या ग्राम पंचायत किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लेंगे. 

दरअसल, बाजार में चाइना के दीपक और दूसरे सामान आ जाने से भारत के परंपरागत रूप से चलने वाले मिट्टी के दीयों की मांग बहुत कम हो गई है. कभी भारत में दिवाली का बाजार मिट्टी के दीयों से भरा रहता था लेकिन धीरे-धीरे बाजार में चाइना के दीपक और दूसरे सामान आ गये  जिससे भारत के परंपरागत रूप से चलने वाले मिट्टी के दीये बेचने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया.

हर साल दिवाली पर बड़े पैमाने पर कुम्हार मिट्टी के दीये बेचने के लिए दुकान तो लगाते हैं. लेकिन पहले जितनी आमदनी नहीं होती और नगर निगम को दुकान लगाने पर देने वाले टैक्स से आर्थिक मोर्चे पर और चोट पड़ती है. लिहाजा दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने एक अभिनव पहल की है और जिले के सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि वे कुम्हारों से किसी तरह का कोई टैक्स ना लें और मिट्टी के सामान की बिक्री के लिए प्रोत्साहन दें.

Advertisement
दतिया के कलेक्टर ने दिया मिट्टी के दिये बेचने वालों से टैक्स ना लेने का आदेश.

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 8% ज्यादा महंगाई भत्ता
वहीं दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 8% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा. कर्मचारियों को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा. अब मध्य प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों को कुल 20% महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी ये 12% है.

मिलेगा पिछला एरियर भी
साथ ही कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में जो वेतन वृद्धि मिलनी थी और जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इसका भी 50% भुगतान नवंबर 2021 में किए जाने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन भुगतान के साथ किया जाएगा. इसकी बाकी बची 50% की राशि का पेमेंट मार्च 2022 में सरकार करेगी जो फरवरी 2022 की सैलरी के साथ किया जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement