scorecardresearch
 

MP: विधानसभा अध्यक्ष के बेटों को बैंक ने भेजा लोन रिकवरी का नोटिस

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति के दो बेटों को बैंक ने लोन की वसूली का नोटिस भेजा है. इलाहाबाद बैंक की नरसिंहपुर ब्रांच से उन्हें जारी किया गया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति (फाइल फोटो- फेसबुक)
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति (फाइल फोटो- फेसबुक)

  • नर्मदा प्रजापति के बेटों को बैंक रिकवरी का नोटिस
  • बैंक का आदेश 60 दिनों के भीतर जमा हो पैसा
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति के दो बेटों को बैंक ने लोन की वसूली का नोटिस भेजा है. इलाहाबाद बैंक की नरसिंहपुर ब्रांच से उन्हें जारी किया गया है. दोनों बेटों के कुल 42 लाख 23 हज़ार 108 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है.

नर्मदा प्रजापति के एक बेटे नीर प्रजापति को 21,54,578 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है तो वहीं दूसरे बेटे प्रीतिराज प्रजापति को 20,68,530 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है. नरसिंहपुर के स्थानीय अखबारों में आज नोटिस पब्लिश किया गया है.

अखबार में दिए गए इश्तेहार के मुताबिक दोनों बेटों नीर प्रजापति और प्रीतिराज प्रजापति के द्वारा लिए गए लोन में जमानतदार (Guarantor) उनके पिता और मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति है. बैंक ने इश्तेहार में नोटिस मिलने के 60 दिनों में रकम जमा कराने को कहा गया है.

Advertisement

1_120119080936.jpgबैंक की ओर से जारी नोटिस

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति जब मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए थे तब विपक्ष ने हंगामा किया था.

2_120119080920.jpgबैंक की ओर से जारी नोटिस

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव पेश न करने को लेकर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की ओर से किए गए बहिर्गमन के बीच प्रजापति इस पद के लिए चुने गए थे. सदन में हंगामे के कारण 2 बार कार्यवाही भी बाधित हुई थी और तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सदन में जमकर नारेबाजी की थी.

Advertisement
Advertisement