हनीट्रैप मामले पर मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि ज्यादा मनी वाले ही हनी में फंस गए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करने में प्रदेश की पुलिस सक्षम है, जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वे कितने भी बड़े नेता और फिर अधिकारी हो. साथ ही गोविंद राजपूत ने कहा कि इसे पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्ष तरीके से हो, इस पर मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान दे रहे हैं. वीडियो देखें.