मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक विज्ञापन सें नया बवाल खड़ा हो गया है. विज्ञापन कांग्रेस का है और निशाने पर अर्जुन सिंह हैं. अखबार में छपे इस विज्ञापन को देखकर एक बार हर किसी को यही लगेगा कि एमपी के सीएम कमलनाथ का जन्मदिन आज है, लेकिन हकीकत में 18 नवंबर को ही कमलनाथ को हैप्पी बर्थडे टू यू बोला जा चुका है. एक दिन बाद अखबारों में छपे इस विज्ञापन की कहानी बेहद दिलचस्प है. देखें वीडियो.
An uproar has arisen in Madhya Pradesh Congress after a leading Hindi daily carried full-page advertisement to mark the birthday of Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath. Watch the video to understand how an advertisement sparked a controversy.