scorecardresearch
 

कुपोषण की जांच करने पहुंची टीम, काम छोड़ महिलाओं से सुने गाने, वीडियो वायरल

श्योपुर जिले में बीमारियों और कुपोषण के कारण पिछले दिनों कई बच्चे मौत की नींद सो गए, वहीं कुछ लोगों ने बुखार, उलटी और दस्त की बिमारी के कारण दम तोड़ दिया. बीमारी और कुपोषण से 18 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन जगा.

Advertisement
X
चौपाल पर सजी महफिल
चौपाल पर सजी महफिल

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कुपोषण की जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का एक विडियो इन दिनों वायरल हो गया है. इस विडियो में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के पहुंची तो जरूर, लेकिन पूरे समय गांव की महिलाओं से गीत सुनने में ही व्यस्त रही.

श्योपुर जिले में बीमारियों और कुपोषण के कारण पिछले दिनों कई बच्चे मौत की नींद सो गए, वहीं कुछ लोगों ने बुखार, उलटी और दस्त की बिमारी के कारण दम तोड़ दिया. बीमारी और कुपोषण से 18 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन जगा. स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की वजह कुपोषण को माना. सरकार हरकत में आई और मामले की तफ्तीश के लिए प्रदेश के दो बड़े IAS अफसरों को श्योपुर भेजा गया.

चौपाल पर सजी महफिल
महिला एवं बाल विकास के प्रमुख सचिव जेएन कंसोटिया और प्रमुख सचिव स्वास्थ गौरी सिंह गांव दौरा करने के लिए भोपाल से श्योपुर पहुचती हैं, लेकिन सरकार के दो विभागों के मुखिया मौतों की जांच करने की जगह गांव में मनोरंजन करते हुए नजर आईं. इन अफसरों का एक विडियो गांव के किसी शख्स ने बना लिया. गीत संगीत के लिए बकायदा चौपाल पर महफिल सजी और गांव की महिलाओं ने अफसरों को लोक गीत सुनाए.

Advertisement
Advertisement