scorecardresearch
 

MP: सांची के अस्पताल में पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, माली ले रहा मरीजों के सैंपल

सरकारी अस्पताल में इस वक्त कोरोना सैंपल लेने वाले डॉक्टर्स की कमी है और अस्पताल में माली का काम करने वाला व्यक्ति ही लोगों के सैंपल ले रहा है. 

Advertisement
X
अस्पताल में माली ले रहा कोरोना के सैंपल
अस्पताल में माली ले रहा कोरोना के सैंपल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में कोरोना से हाल बेहाल
  • सांची के अस्पताल में माली ले रहा सैंपल

कोरोना की ताज़ा लहर ने देश के हेल्थ सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण हालात बेकाबू होने की वजह से कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है. इस बीच यहां से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो आपको मौजूदा हेल्थ सिस्टम की असलियत बयां करेगी. यहां सांची के एक सरकारी अस्पताल में इस वक्त कोरोना सैंपल लेने वाले डॉक्टर्स की कमी है और अस्पताल में माली का काम करने वाला व्यक्ति ही लोगों के सैंपल ले रहा है. 

सांची के सरकारी अस्पताल में गार्डनर ही कोरोना का सैंपल ले रहा है. ये हालात तब हैं जब इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी करते हैं. प्रभुराम चौधरी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है, वो इस सरकार में भी मंत्री हैं और पिछली कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थे.  

अस्पताल में माली हल्केराम का कहना है कि अस्पताल के स्टाफ को कोरोना हो गया है, इस वजह से उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया है. हल्केराम ने कहा कि मैं तो माली हूं, मैं यहां अस्पताल में पक्का नहीं हूं मुझे सैंपल कलेक्ट करने को कहा गया है, क्योंकि बाकी सभी कोरोना से पीड़ित हैं. 

इलाके के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजश्री ने इसको लेकर कहा कि उसे ट्रेन किया गया है, जब पूरा स्टाफ ही कोरोना से पीड़ित हो गया है. ऐसे में इमरजेंसी हालात में कई लोगों को तैयार कर काम पर लगाया गया है. हम क्या कर सकते हैं?

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश इस वक्त कोरोना की तेज़ लहर से जूझ रहा है. सोमवार को प्रदेश में 6489 नए केस दर्ज किए गए, जबकि एक्टिव केस की संख्या 38 हज़ार को पार कर गई है. राज्य में अबतक 4221 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement