मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों की भलाई को लेकर दावे तो बहुत करते हैं लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है. मध्यप्रदेश के हरदा जिले में कर्ज चुकाने के लिए एक किसान परिवार के अपने दो बच्चों को एक साल के लिए किराए पर देने का मामला सामने आया है.
किसानी का कर्ज चुकाने के लिए लाल सिंह नामक शख्स ने अपने 11 और 13 साल के बच्चे को भेड़ चराने के लिए महज 35 हजार रुपये में बेच दिया था. बुधवार को दोनों बच्चे लावारिस हालत में चाइल्ड लाइन के संपर्क में आए, जिसके बाद पूरे मामले की असलियत सामने आई.
दोनों बच्चों को बंधक बनाकर ज्यादा काम करवाने का भी आरोप है. रुपयों की तंगी के चलते लाल सिंह ने अपने एक बेटे को 20 हजार रुपये और दूसरे को 15 हजार में बेच दिया. प्रशासन ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच के आदेश दे दिए हैं.
'बच्चों की याद आती है'
बच्चों के पिता लालसिंह
भिलाला ने कहा कि 12 महीने के लिए 35 हजार में गिरवी रख दिए थे. 8 से 15 दिन में हम लोग बच्चों से मिलने जाते हैं.
9 महीने से बच्चे घर से बाहर हैं. हमारे पास फसल नहीं थी तो बच्चों को एक साल के लिए किराए पर दे दिया. हमरे पर
एक लाख रुपये का कर्ज है. बच्चों की याद आती है, पर कोई उपाय नहीं था.