मध्यप्रदेश में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पिछले करीब 15 साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा झटका लगा है. राज्य की कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पद्मा शुक्ला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ही त्याग दी है. दोपहर तक उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया, उन्होंने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की.
Madhya Pradesh Social Welfare Board Chief Padma Shukla joins Congress in the presence of Kamal Nath. She had resigned from primary membership of BJP earlier today. pic.twitter.com/7hnwHEhREz
— ANI (@ANI) September 24, 2018
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया. अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद जिस तरह से उनकी उपेक्षा की गई उसकी वजह से वह इस्तीफा दे रही हैं. आपको बता दें कि पद्मा शुक्ला को राज्य में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था.
पद्मा शुक्ला विजयराघवगढ़ की कद्दावर नेता हैं और वहां से ही चुनाव लड़ती आई हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में वह वहां से मात्र 900 वोटों से हार गई थीं.
Madhya Pradesh Social Welfare Board Chief Padma Shukla resigns from primary membership of BJP. She also held a state cabinet rank. (in pic: resignation letter) pic.twitter.com/WumhcIReKt
— ANI (@ANI) September 24, 2018
आपको बता दें कि पद्मा शुक्ला ने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं. इस मामले पर अभी पार्टी के किसी बड़े नेता का बयान नहीं आया है.