मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें ताकत है तो वह उनके घुटने तोड़ दें. दरअसल, दिग्विजय ने यह बात रामेश्वर शर्मा के उस कथित बयान के बाद कही है जिसमें रामेश्वर शर्मा कांग्रेस नेताओं के घुटने तोड़ने की बात कह रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का एक बयान इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रामेश्वर शर्मा एक सभा में लोगों को कहते दिख रहे हैं कांग्रेस का कोई नेता आए तो उसके घुटने तोड़ दो. इसी वायरल वीडियो के बाद अब दिग्विजय सिंह ने रामेश्वर शर्मा को चुनौती देते हुए शनिवार को ट्वीट किया और लिखा 'मैं कांग्रेसी हूं, जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दे. मैं गांधीवादी हूं। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा. 24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा'
मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 20, 2021
मैं गांधीवादी हूँ।
हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा। #कांग्रेस https://t.co/YCmyIXcdIo
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें रामेश्वर शर्मा एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों को कह रहे हैं कांग्रेस का कोई नेता आए तो उसके घुटने तोड़ दो. सलूजा ने ट्वीट में लिखा है कि 'पूर्व विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा किस प्रकार लोगों को भड़का रहे है , ये कैसी इनकी भाषा? पहले सिंधी समाज के बारे में, फिर राजपूत समाज के बारे में, और अब कांग्रेस के बारे मे? कितना अहंकार, सत्ता का कितना नशा? इनका जल्द इलाज करवाने की आवश्यकता है.
पूर्व विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा किस प्रकार लोगों को भड़का रहे है , ये कैसी इनकी भाषा….?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 18, 2021
पहले सिंधी समाज के बारे में , फिर राजपूत समाज के बारे में , और अब कांग्रेस के बारे में…
कितना अहंकार , सत्ता का कितना नशा…?
इनका जल्द इलाज करवाने की आवश्यकता है… pic.twitter.com/snNQOxhM0p
आपको बता दें कि रामेश्वर शर्मा का यह बयान करीब 10 दिन पुराना है जो उन्होंने कलखेड़ा गांव में दिया था लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.