scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के डिप्टी स्पीकर के फार्म हाउस में मिला बाघ के बच्चे का शव

मध्य प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राजेंद्र सिंह के फार्म हाउस से एक बाघ के बच्चे का शव बरामद किया गया है. उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पास स्थित राजेंद्र सिंह का ये फार्म हाउस करीब 50 एकड़ में फैला हुआ है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मध्य प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राजेंद्र सिंह के फार्म हाउस से एक बाघ के बच्चे का शव बरामद किया गया है. उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पास स्थित राजेंद्र सिंह का ये फार्म हाउस करीब 50 एकड़ में फैला हुआ है.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघ के बच्चे की उम्र करीब एक साल है. वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जांच अधिकारियों के मुताबिक बाघ के बच्चे के गले में फंदा था जिससे शिकार किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. प्रदेश के वन मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है औऱ कहा है कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. हालांकि इस मामले में वन विभाग के जांच अधिकरियों ने फार्म हाउस के केयर टेकर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ राजेंद्र सिंह बताया कि उनका इस फार्म हाउस पर आना जाना बेहद कम होता है. सिंह ने बताया कि बाघ पहले भी उनकी प्रॉपर्टी में बच्चे को जन्म दे चुके हैं. साथ ही फार्म हाउस में सुरक्षा के लिए गार्ड भी रखे गए हैं. राजेंद्र सिंह ने कहा है कि वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement