वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघ के बच्चे की उम्र करीब एक साल है. वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जांच अधिकारियों के मुताबिक बाघ के बच्चे के गले में फंदा था जिससे शिकार किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. प्रदेश के वन मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है औऱ कहा है कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. हालांकि इस मामले में वन विभाग के जांच अधिकरियों ने फार्म हाउस के केयर टेकर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
वहीं दूसरी तरफ राजेंद्र सिंह बताया कि उनका इस फार्म हाउस पर आना जाना बेहद कम होता है. सिंह ने बताया कि बाघ पहले भी उनकी प्रॉपर्टी में बच्चे को जन्म दे चुके हैं. साथ ही फार्म हाउस में सुरक्षा के लिए गार्ड भी रखे गए हैं. राजेंद्र सिंह ने कहा है कि वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.