scorecardresearch
 

MP चुनाव: शिवराज के साले संजय ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ की तारीफ

सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के भाई संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एमपी के लोग अभी जिनकी ओर निगाह लगाए हुए हैं वे कमलनाथ हैं, और छिंदवाड़ा इलाके में उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को सभी जानते हैं.

Advertisement
X
कमलनाथ के साथ संजय सिंह (फोटो- PTI)
कमलनाथ के साथ संजय सिंह (फोटो- PTI)

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने परिवार में ही झटका लगा है. शनिवार को सीएम के साले संजय सिंह एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने एमपी के सीएम पद के लिए कमलनाथ की जोरदार पैरवी की. संजय सिंह ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश को शिवराज की नहीं नाथ की जरूरत है. संजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज का राज बहुत हो गया है. उन्होंने 13 सालों तक सत्ता संभाली है और अब कमलनाथ को वक्त मिलना चाहिए.

सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के भाई संजय सिंह ने कहा कि एमपी के लोग अभी जिनकी ओर निगाह लगाए हुए हैं वे कमलनाथ हैं, और छिंदवाड़ा इलाके में उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को सभी जानते हैं. संजय सिंह के मुताबिक एक दिन ऐसा आएगा जब मध्य प्रदेश कमलनाथ के नाम से जाना जाएगा.

इस मौके पर संजय सिंह ने रोजगार को लेकर एमपी के सीएम शिवराज सिंह की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि एमपी में इंवेस्टर्स समिट कई हुए, लेकिन इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिल रहा है, यहां के युवक अभी भी बेरोजगार हैं. संजय सिंह ने एमपी बीजेपी द्वारा जारी किये गये कैंडिडेट लिस्ट पर भी अपना गुस्सा उतारा. संजय सिंह ने कहा कि एमपी बीजेपी में कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर कामदारों को किनारे किया जा रहा है और नामदारों को टिकट दिया गया है.

कमलनाथ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जिस निष्ठा के साथ संजय सिंह ने बीजेपी की सेवा की है उसी भावना के साथ वे कांग्रेस में काम करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि एमपी में विकास की लकीर खींचने के लिए संजय सिंह कांग्रेस में आए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement