scorecardresearch
 

MP: पोहरी में क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी?

पोहरी विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनावों से बीजेपी का कब्जा है. यहां के विधायक प्रहलाद भारती हैं. भारती लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान

पोहरी विधानसभा सीट शिवपुरी जिले में आती है. इस सीट पर पिछले दो चुनावों से बीजेपी का कब्जा है. 2013 के चुनाव में बीजेपी के प्रहलाद भारती ने 45209 वोट हासिल कर बीएसपी के हरिवल्लभ शुक्ला को 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. यहां पर कुल 2 लाख 19 हजार मतदाता हैं.

2008 के चुनाव में भी प्रहलाद भारती ने जीत हासिल की थी. भारती को 53068 वोट मिले थे. इस बार भी बीएसपी के हरिवल्लभ शुक्ला 49443 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. बता दें कि पोहरी विधानसभा सीट पर भी बसपा खासी मजबूत है.

इस सीट पर यदि कांग्रेस का बसपा से गठबंधन हो जाता है तो बीजेपी की राह काफी मुश्किल हो सकती है. बता दें कि कांग्रेस इस सीट पर लगातार 5 चुनाव हार चुकी है. वहीं इस बार के चुनाव आम आदमी पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतार रही है. 'आप' ने नरेंद्र व्यास को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके के लोग एकमात्र कृषि पर ही आधारित रहते हैं. पोहरी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल और सिंचाई जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझता आया है. पोहरी विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से धाकड़ और ब्राहणों की वर्चस्व की लड़ाई होती है.

इस सीट पर बीजेपी की ओर से एक बार फिर वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती टिकट के दावेदार हैं. इसके अतिरिक्त इस सीट से पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, सोनू बिरथरे, ग्वालियर की सालौनी धाकड के अतिरिक्त कैलाश कुशवाह भी टिकट की दौड़ में हैं.

2013 में हुए चुनाव के नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement