scorecardresearch
 

MP: क्या भैंसदेही में 2013 की हार का बदला ले पाएगी कांग्रेस ?

मध्य प्रदेश की भैंसदेही विधानसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. इससे पहले 2008 के चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस एक बार फिर इस सीट पर वापसी को कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ

भैंसदेही विधानसभा सीट बैतूल जिले में आती है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ भैंसदेही आदिवासी बाहुल्य इलाका है. यहां की जनता ने सबसे ज्यादा कांग्रेस के उम्मीदवार को 6 बार विधानसभा पहुंचाया. इसके बाद बीजेपी को 5 बार जबकि जनसंघ पार्टी, जनता पार्टी और बीजेएस को एक-एक बार मौका दिया.

सीट पर वर्तमान में सत्तारुढ़ बीजेपी का कब्जा है और महेंद्र सिंह चौहान विधायक हैं. 2013 में हुए चुनाव में महेंद्र सिंह चौहान ने कांग्रेस विधायक धरमु सिंह को 13 हजार 276 वोट से हराकर सीट पर कब्जा किया.

2008 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. धरमु सिंह को 48155 वोट मिले थे. बीजेपी के महेंद्र सिंह 41771 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 6 हजार से ज्यादा वोटों का था.

Advertisement

चारों ओर पहाड़ों से घिरा ये क्षत्र पर्यटन के लिहाज से भी काफी समृद्ध है. भैंसेदही में विकास की रफ्तार काफी सुस्त नजर आती है. यहां की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है.ग्रामीण रोजगार की तलाश में क्षेत्र से पलायन को मजबूर हैं. उच्च शिक्षा के साधन नहीं होने की वजह से यहां के छात्र-छात्राओं को मजबूरन पढ़ाई  छोड़नी पड़ती है. स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था और डॉक्टरों की कमी भी इलाके की बड़ी समस्या है.

टिकट की बात करें तो बीजेपी में जहां तीन बार के विधायक महेंद्र सिंह चौहान का नाम सबसे आगे है. कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की बात की जाए तो पूर्व विधायक धरमु सिंह का नाम सबसे आगे है. दूसरे नंबर पर पूर्व विधायक राहुल चौहान का नाम भी शामिल है.

2013 के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement