scorecardresearch
 

प्रोसेस और परफेक्शन सफलता के लिए जरूरी, मगर सफलता सिर्फ पैशन से आ सकती है: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस बल को आधुनिकीकरण अपनाने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपराधियों से दो कदम आगे रहने के लिए तकनीक प्रेमी बनें.

Advertisement
X
"मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को लगभग सुलझा लिया"
"मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को लगभग सुलझा लिया"
स्टोरी हाइलाइट्स
  • "डेटा नया विज्ञान और बिग डेटा में सभी समस्याओं का समाधान"
  • "मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को लगभग सुलझा लिया"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस बल के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए शुक्रवार को पुलिस कर्मियों को अपराधियों से दो कदम आगे रहने के लिए तकनीक-प्रेमी बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि प्रोसेस और परफेक्शन सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं मगर सफलता सिर्फ और सिर्फ पैशन से ही आ सकती है और पुलिस बल में नीचे कांस्टेबल तक इस जज्बे का निर्माण करना चाहिए. उन्होंने कहा, आज अपराध की दुनिया में कई नये आयाम जुड़ गये हैं और इन चुनौतियों से निपटने के लिए देशभर की पुलिस को एक वाक्यता और एक-दूसरे के साथ सामंजस्य से काम करना होगा. 

भोपाल दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो पर मुस्लिम महिलाओं ने भी फूल बरसाए. लिंक रोड नंबर दो से भाजपा कार्यालय तक दो किमी लंबा रोड शो निकला. पेपर ब्लास्टर गन से फूल बरसाए गए. कश्मीरी पंडितों ने भी शाह का स्वागत किया.

"डेटा नया विज्ञान और बिग डेटा में सभी समस्याओं का समाधान"
शाह ने कहा, "अपराधियों से दो कदम आगे रहने के लिए पुलिस को तकनीक की जानकारी रखने की जरूरत है." शाह ने कहा कि “डेटा नया विज्ञान है और बिग डेटा में सभी समस्याओं का समाधान है”.  और इस वाक्य को देशभर के पुलिस बल को आत्मसात करना चाहिए. देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस बल के आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण की जरूरत है. शाह पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) द्वारा आयोजित 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (AIPSC) के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. दो दिवसीय कार्यक्रम भोपाल में केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (CAPT) में आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement

"मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को लगभग सुलझा लिया"
मंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को लगभग सुलझा लिया है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में नक्सलवाद और नशीले पदार्थों की समस्या को भी हल किया है. उन्होंने कहा, "अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है." इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पुलिस बलों, इकाइयों, सामाजिक वैज्ञानिकों, फोरेंसिक विशेषज्ञों को भारतीय पुलिस के लिए सामयिक हितों के चयनित विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साझा मंच देना है.

सम्मेलन में लगभग 100 प्रतिभागी, विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ), जेलों और सुधार प्रशासन के साथ-साथ फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं और विभिन्न विश्वविद्यालयों के 20 वक्ता हिस्सा ले रहे हैं. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शनिवार को AIPSC के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे.

पीटीआई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement