scorecardresearch
 

MP: लॉकडाउन में शराब नहीं मिली तो तीन सगे भाई सैनिटाइजर पी गए, तीनों की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा था. जिस वजह से शराब की दुकानें भी बंद थीं. इस कारण तीन भाइयों ने सैनिटाइजर पी लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई.

Advertisement
X
पहले भी कई लोग शराब की जगह सैनिटाइजर पीकर अपनी जान गंवा चुके हैं. (फाइल फोटो-PTI)
पहले भी कई लोग शराब की जगह सैनिटाइजर पीकर अपनी जान गंवा चुके हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP के तीन शहरों में रविवार को था लॉकडाउन
  • तीन भाइयों को शराब की जबरदस्त लत थी
  • तीनों भाई भोपाल में रहकर मजदूरी करते थे

पिछले साल जब देश में कोरोना को रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया गया था. तब शराब की दुकानें भी बंद कर दी गई थीं. उस समय कई जगहों से शराब की जगह सैनिटाइजर पीने की खबरें आती थीं. शराब की लत से तंग आकर कुछ लोग सैनिटाइजर पी जाते हैं, जिससे उनकी जान भी चली जाती है. अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. और सरकारों ने पाबंदी लगानी शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों को बढ़ते देख पिछले रविवार यानी 21 मार्च को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन था, तो शराब की दुकानें भी बंद थीं. नतीजा ये हुआ कि तीन भाई सैनिटाइजर पी गए, जिससे उन तीनों की मौत हो गई.

दरअसल, तीनों भाइयों को शराब की जबरदस्त लत थी और यही उनके लिए जानलेवा साबित हुई. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को लगे लॉकडाउन में शराब की दुकान बंद होने की वजह से तीन भाइयों ने सैनिटाइजर पी लिया, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई है. तीनों सगे भाई थे. उनके नाम पर्वत, भूरा और रामप्रसाद अहिरवार थे.

एएसपी अंकित जायसवाल के मुताबिक तीनों मूल रूप से विदिशा के रहने वाले थे और भोपाल में रहकर मजदूरी करते थे. तीनों को शराब की लत थी. हाल ही में जब रविवार को भोपाल में टोटल लॉकडाउन लगा तो उन्हें शराब नहीं मिली, क्योंकि वाइन शॉप्स भी बंद थीं. लिहाजा उन्होंने 5 लीटर सैनिटाइजर की केन खरीदी और शराब की जगह सैनिटाइजर पी लिया. थोड़ी देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां दो भाइयों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सैनिटाइजर की 5 लीटर वाली केन भी बरामद कर ली है. हालांकि भोपाल में सैनिटाइजर पीने से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं था. इससे पहले गोविंदपुरा इलाके मे भी तीन लोगों की सैनिटाइजर पीने से मौत का मामला पिछले साल सामने आया था.

 

Advertisement
Advertisement