राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जैसे जैसे दिसंबर की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है.
भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड टीकमगढ़ में है, जहां शनिवार सुबह को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, उमरिया में भी न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में तापमान 1.2 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 9 डिग्री से कम भी चल रहा है.
कहां कितना तापमान
भोपाल 5.3, जबलपुर 4.4, खजुराहो 4.0, सीधी 3.2, सतना 5.2, रीवा 4.6, टीकमगढ़ 1.5, गवलियर 4.3, गुना 5.2, शाजापुर 5.0, राजगढ़ 5.5, उज्जैन 5.0, रतलाम 5.2, सागर 4.0, रायसेन 3.2, दमोह 2.5, नौगांव 3.1, इंदौर 6.6, होशंगाबाद 8.4, बैतूल 2.8, पचमढ़ी 1.2, खरगोन 3.7, धार 5.2, उमरिया 1.9, सिवनी 5.0, मलाजखंड 2.7, नरसिंहपुर 7.4, दतिया 3.3, श्योपुरकलां 3.4, छिंदवाड़ा 4.8, शिवपुरी 5.0 और खण्डवा 7.0
कई शहरों में रहा कोल्ड डे
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड डे रहा. श्योपुरकलां, खजुराहो, ग्वालियर, नौगांव, उज्जैन, सतना, रीवा, सीधी में सीवियर कोल्ड डे रहा, तो वहीं इंदौर, मलाजखंड, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, सागर, दमोह, रायसेन, धार और छिंदवाड़ा में कोल्ड डे रहा.