scorecardresearch
 

इंदौर पिटाई कांड: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले - धर्म छ‍िपाकर गलत हरकत करने वालों को उखाड़ फेंक देना चाह‍िए

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा क‍ि ये जो चूड़ी बेचने वाला ने दो-दो आईडी क्यों रखी थीं, नाम बदलकर क्यों रखा. यह जो घटनाएं हो रही है यह स्ट्रेटेजी के लिए हो रही हैं. समाज में ऐसे लोग आतंकवाद से कम नहीं है. यह सॉफ्ट आतंकवाद है.

Advertisement
X
एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Photo:Facebook)
एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Photo:Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की प‍िटाई पर राजनीत‍ि तेज
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने द‍िखाए तीखे तेवर

एमपी के इंदौर में हुई चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मारपीट की घटना पर नेताओं की बयानबाजी जारी है. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग सॉफ्ट आतंकवाद फैलाने वाले होते हैं जो अपनी पहचान छिपाकर दो- दो आईडी रखकर ऐसे काम किया करते हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह बात खजुराहो के एक दिवसीय दौरे के दौरान मीडिया को दिए इंटरव्यू में कही.  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि आप अपनी पहचान क्यों छुपाते हैं. आप अपने नाम, धर्म को छिपाकर लोगों को अपने पास कनेक्शन में लाते हैं और उसके बाद उनके साथ जो आप करते हैं, यह क‍िसी से छ‍िपा नहीं है." 

वीडी शर्मा ने तीखे तेवर अपनाते हुए बोला, "चूड़ी बेचने वाले ने दो-दो आईडी क्यों रखी, नाम बदलकर क्यों रखा. यह जो घटनाएं हो रही है यह स्ट्रेटेजी के लिए हो रही हैं. समाज में भी इस बात की अवेयरनेस की जरूरत है. हमारी बेटियों से मैं अपील करना चाहता हूं और सब लोगों को कहना चाहता हूं क‍ि समाज में ऐसे लोग आतंकवाद से कम नहीं है. यह सॉफ्ट आतंकवाद है."

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने द‍िखाए तीखे तेवर 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, "इस प्रकार से प्रयास करके लोगों को अट्रैक्ट करना, अपने साथ दोस्ती करना, उसके बाद जो घटनाएं होती हैं उसको पूरा देश जानता है. इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं, उखाड़ कर फेंक देना चाहिए."

यह है मामला 

बता दें क‍ि इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र  के गोविंद नगर में एक चूड़ी बेचने वाली की पिटाई हुई थी. उसके खिलाफ पुलिस ने अब छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. छठी क्लास की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

छात्रा ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे चूड़ी बेचने एक लड़का आया था. जिसने अपना नाम गोलू पिता मोहन सिंह बताया था. घर पर वह अपनी मां के साथ थी. उसने अपनी पहचान के लिए जला हुआ वोटर आईडी कार्ड भी दिखाया. आरोप है कि चूड़ी लेने के बाद मां जब पैसे लेने अंदर गई तो युवक ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. वह चिल्लाई तो आसपास के लोग आ गए. इस पर वह भागने लगा. दावा है कि उसकी थैली से दो आधार कार्ड मिले हैं. एक पर उसका नाम असलम और दूसरे पर तस्लीम पिता मोहर अली लिखा था. उसके पास एक अधजला वोटर आईडी कार्ड मिला, जिस पर उसके पिता का नाम मोहन सिंह लिखा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

इंदौर: चूड़ी बेचने वाले पर FIR, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में की कार्रवाई तो भड़के ओवैसी

इंदौर पिटाई कांड: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- चूड़ी वाले ने धर्म छिपाया इसलिए हुआ विवाद, कांग्रेस भड़की

 

Advertisement
Advertisement