मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म के नाम पर एक चूड़ीवाले की पिटाई की गई. ये मामला इंदौर में तस्लीम नाम के एक युवक की पिटाई का है. इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद बहुत हंगामा हुआ. इस मसले पर अब इंदौर से लेक दिल्ली तक सियासत गरमा गई है. तमाम विपक्षी दल शिवराज सरकार पर इस घटना को लेकर हमलावर हैं. उधर जातिगत जनगणना को लेकर भी हलचलें तेज हो गई हैं. सोमवार को 11 दलों के नेताओं ने इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जातिगत जनगणना करने की मांग की. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो.