शादी के बाद स्वागत समारोह के दौरान बीते गुरुवार को दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने वाले कथित असफल प्रेमी युवक को पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

पुलिस ने आरोपी युवक अनुराग नामदेव को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जज प्रशांत पांडेय के सामने अदालत में पेश किया, जहां वकील ने मामले में उससे विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपने का आग्रह किया. जज ने इसे मंजूर कर आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

गौरतलब है कि शहर के लालघाटी इलाके में एक मैरिज गार्डन में बीते गुरूवार रात जब डॉ. जयश्री नामदेव एवं डॉ. रोहित नामदेव की शादी का स्वागत समारोह चल रहा था, तभी दुल्हन की बुआ के बेटे अनुराग नामदेव ने उसे गोली मार दी.
गंभीर रूप से घायल दुल्हन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसी रात उसने दम तोड़ दिया था.

पिटाई के बाद हत्या का आरोपी अनुराग
अनुराग ने बाद में पुलिस को दिए बयान में स्वीकार किया कि वह जयश्री से एकतरफा प्यार करता था और उसकी कही और शादी होने से खफा था.
जयश्री को गोली मारने के बाद अनुराग को वहां मौजूद वर एवं वधू पक्ष के लोगों ने जमकर पीटा था, जिसके बाद उसे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.