scorecardresearch
 

MP में बजा चुनावी बिगुल, रतलाम में शाह बोले- BJP किसान हितैषी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और बीजेपी को किसान हितैषी बताया. मध्य प्रदेश में किसान रैली को संबोधित करते हुए  शाह ने कहा कि शिवराज सरकार ने कांग्रेस सरकार की तुलना में किसानों को कई गुना ज्यादा पैसा दिया.

Advertisement
X
रतलाम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो- ट्विटर)
रतलाम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो- ट्विटर)

मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. इसके चलते दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व भी चुनाव में पूरे जी जान से जुट गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार रैलियां कर रहे हैं.

शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश के रतलाम का दौरा किया और यहां पर उज्जैन संभाग किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की जमकर कोशिश की. साथ ही सूबे की शिवराज सिंह चौहान सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2022 तक देश में किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. साल 2014-19 के दौरान मोदी सरकार ने किसानों के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये देने का काम किया. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पांच मुख्यमंत्रियों की कमेटी बनी, जिसके जिम्मे पूरे देश के किसानों की आय को दोगुना करने का काम है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि साल 2003 के बजट में कांग्रेस की सरकार ने किसानों को सिर्फ़ 2,915 करोड़ रुपये दिया था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 2018 के बजट में 23,900 करोड़ रुपये किसानों को देने का काम किया है. शिवराज सरकार ने कांग्रेस सरकार से कई गुना ज्यादा पैसा किसानों को आवंटित किया. शिवराज सरकार का यह कदम बताता है कि किसानों के लिए कितना काम हुआ है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी की सरकार बनी, तो पीएम मोदी ने अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए है. ये शब्द सीधे उनके दिल से निकले थे.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है, जबकि 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. यहां सभी सीटों पर एक साथ 28 नवंबर को मतदान होगा.

Advertisement
Advertisement