भोपाल में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी पाकिस्तान के साथ युद्ध के समर्थन में नहीं है.
उन्होंने कहा कि उनका मानना है, पड़ोसी देश अगर टेंशन में जिएं तो किसी का भला नहीं हो सकता है. केजरीवाल अपनी पार्टी के सिलसिले में भोपाल आये हुए थे जहां उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि आर्मी की समस्याओं की जानकारी भी उनके पास आ रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गलत किया है लेकिन समाधान के लिए दोनों सरकारों को सामने आना पड़ेगा.